निहत्थी औरतें
रूस चीन जापान जर्मनी और
दुनिया के तमाम देशों में
जहाँ के पुरुष
दूर देश विजय पताका फ़हराने गए थे
दुश्मन की फ़ौजें जब घुसीं तो
उन्हें पता था कि औरतें अकेली हैं
उन्हें पता था कि औरतें कोमल हैं
उन्हें पता था कि औरतें निहत्थी हैं
मैं सोचती हूँ कि क्या कर रहीं थीं वे औरतें जब
उन्मादी पुरुषों ने भारी बूटों के साथ नगर में प्रवेश किया
क्या वे घर के बुज़ुर्गों की देखभाल कर रहीं थीं
अपने नवजात शिशुओं को सीने से लगा सुला रहीं थीं
धुले कपड़े रस्सी पर सुखा रहीं थीं
आँच से लाल हुए संतुष्ट मुख से खाना बना रहीं थीं
या दूर देश गए पति की मंगल कामना कर रहीं थी
जब
खींच निकालीं गयीं घरों से
अलग की गयीं लाचार माँ बाप
रोते हुए शिशुओं से
जब हाँकी गयीं रेवड़ की तरह और
यातना की चरम सीमा पर मार दीं गयीं
क्योंकि इंसान जैसी नहीं दिखतीं थीं
वे निहत्थी औरतें
मैं अपने कान ढँक लेती हूँ
जब दुनिया की न जाने कितनी भाषाओं मे
एक ही चीत्कार
एक ही क्रंदन
एक ही विलाप
सुनती हूँ
मैं सोचती हूँ उस दिन के बारे में जब
उनके पुरुष
विजयी या पराजित लौटे होंगे
अपने नगर
अपने घर
और उन्होने देखे होंगे
नीले काले हुए निर्वस्त्र
बजबजाते शवों के ढेर
तो अकस्मात् याद आयी होंगी उन्हें
दूर देशों की
निहत्थी औरतें ।
रूस चीन जापान जर्मनी और
दुनिया के तमाम देशों में
जहाँ के पुरुष
दूर देश विजय पताका फ़हराने गए थे
दुश्मन की फ़ौजें जब घुसीं तो
उन्हें पता था कि औरतें अकेली हैं
उन्हें पता था कि औरतें कोमल हैं
उन्हें पता था कि औरतें निहत्थी हैं
मैं सोचती हूँ कि क्या कर रहीं थीं वे औरतें जब
उन्मादी पुरुषों ने भारी बूटों के साथ नगर में प्रवेश किया
क्या वे घर के बुज़ुर्गों की देखभाल कर रहीं थीं
अपने नवजात शिशुओं को सीने से लगा सुला रहीं थीं
धुले कपड़े रस्सी पर सुखा रहीं थीं
आँच से लाल हुए संतुष्ट मुख से खाना बना रहीं थीं
या दूर देश गए पति की मंगल कामना कर रहीं थी
जब
खींच निकालीं गयीं घरों से
अलग की गयीं लाचार माँ बाप
रोते हुए शिशुओं से
जब हाँकी गयीं रेवड़ की तरह और
यातना की चरम सीमा पर मार दीं गयीं
क्योंकि इंसान जैसी नहीं दिखतीं थीं
वे निहत्थी औरतें
मैं अपने कान ढँक लेती हूँ
जब दुनिया की न जाने कितनी भाषाओं मे
एक ही चीत्कार
एक ही क्रंदन
एक ही विलाप
सुनती हूँ
मैं सोचती हूँ उस दिन के बारे में जब
उनके पुरुष
विजयी या पराजित लौटे होंगे
अपने नगर
अपने घर
और उन्होने देखे होंगे
नीले काले हुए निर्वस्त्र
बजबजाते शवों के ढेर
तो अकस्मात् याद आयी होंगी उन्हें
दूर देशों की
निहत्थी औरतें ।
No comments:
Post a Comment